
खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया के मुताबिक राजधानी में भी शनिवार को 10 दुकानों पर नकद में भुगतान पूरी तरह बंद रहेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक पीडीएस की दुकानों से सामान लेने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए यह निर्णय मुश्किलें खड़ी कर सकता है। क्योंकि कई लोगों के पास साधारण मोबाइल फोन भी नहीं हैं। वहीं इन दुकानों पर ज्यादातर बुजुर्ग और अधेड़ महिलाएं ही राशन लेने जाती हैं, वे कैसे ईपेमेंट कर पाएंगी?
भोपाल में ट्रायल
सभी पीडीएस दुकानों को 100 फीसदी कैशलेस किया जाएगा। तीन दिन के अंदर इसका ट्रायल करने के निर्देश दिए हैं। जो नतीजे आएंगे, उसी के आधार पर तय करेंगे कि इसे कब से और कैसे लागू किया जाए।
केसी गुप्ता, प्रमुख सचिव खाद्य,
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण