मप्र राप्रसे अफसरों की तबादला सूची 2 दिसम्बर 2016

भोपाल। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 27 अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें राज्य प्रशासनिक सेवा सहित ग्रामीण विकास विभाग के अफसर शामिल हैं। इस सूची में उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक उमाकांत पांडेय को स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है।

आरपी भारती--संयुक्त आयुक्त (लिटिगेशन एवं समन्वय )मप्र उच्च न्यायालय ग्वालियर--उप सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार
उमाकांत पांडे--अपर संचालक उच्च शिक्षा भोपाल---अपर संचालक स्वास्थ्य जसेवाये भोपाल
वीरेंद्र सिंह रावत--उपायुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं शाजापुर
जगदीश चंद जटिया-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं दमोह ---उप सचिव मंत्रालय
शैलबाला अंजना मार्टिन---अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल---अपर संचालक उच्च शिक्षा भोपाल
अमर बहादुर सिंह-- मुख्य महाप्रंबधक मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर--मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं दमोह
बसंत कुर्रे---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं बुरहानपुर--अपर कलेक्टर उज्जैन एवं प्रबंध संचालक एकव्हीएन उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार
संतोष वर्मा---प्रबंध संचालक एकेवीएन उज्जैन--उपायुक्त राजस्व नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद
तरूण भटनागर---मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा ग्वालियर---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं छतरपुर (निरस्त)
वरदमूर्ति मिश्रा---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं इंदौर ---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं खंडवा
राजेश जैन---अपर कलेक्टर अनूपपुर---मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिपं राजगढ़
अनुराग सक्सेना---अपर कलेक्टर खंडवा---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं सतना
शुचिस्मिता सक्सेना---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं खंडवा---अपर कलेक्टर सतना
कीर्ति खुरासिया-- अपर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग इंदौर---मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं इंदौर
संजना जैन---संयुक्त आयुक्त गैस राहत भोपाल---उप सचिव राज्य सूचना आयोग भोपाल
सुरेश चंद वर्मा-- संयुक्त कलेक्टर खंडवा--- संयुक्त कलेक्टर झाबुआ
संदीप शर्मा--मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिपं सतना--सेवाएं ग्रामीण विकास विभाग को वापस
अमिताभ सरवैंया---मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिपं राजगढ़---मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिपं बुरहानपुर
संतोष टैगोर---संयुक्त कलेक्टर, इंदौर---अपर आयुक्त ननि, इंदौर
इला तिवारी--क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जबलपुर---उपायुक्त भू अभिलेख, रीवा
निमिषा जायसवाल---संयुक्त कलेक्टर, जबलपुर--उपायुक्त (राजस्व) जबलपुर
उमेश प्रकाश शुक्ला---संयुक्त कलेक्टर, भिंड---संयुक्त कलेक्टर, मुरैना
आदित्य कुमार रिछारिया---भूअर्जन अधिकारी, एनएचडीसी खंडवा--डिप्टी कलेक्टर होशंगाबाद
अभिषेक गहलोत--उप संचालक एनआरएचएम भोपाल--डिप्टी कलेक्टर होशंगाबाद
प्रतुल चंद सिन्हा---भू अर्जन अधिकारी इंदौर विप्रा---उपायुक्त ननि इंदौर
उदय सिंह सिकरवार ---डिप्टी कलेक्टर, दतिया--डिप्टी कलेक्टर भिंड
जमील खान---डिप्टी कलेक्टर---सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भोपाल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });