
एसडीओपी लवकुशनगर लज्ज़ा शंकर मिश्रा ने बताया कि कल दोपहर चंदला थाना प्रभारी कमलेश साहू को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम कंचन पुर के खेल मैदान में एक व्यक्ति नकली रुपय लिए हुए खड़ा है। जिस पर थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरन्त मैदान में खड़े सराई निवासी धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 हजार के 186 नकली नोट बरामद किये। जिनका मुद्रित मूल्य 2.92 लाख है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कामता प्रजापति निवासी लवकुश नगर ने यह नोट छापे है। कामता के घर से प्रिंटर जप्त किया गया है। एसडीओपी श्री मिश्रा ने बताया कि यह नोट लवकुश नगर की हर्षित कम्प्यूटर सेंटर तहसील के पास से छापे गये है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
गौर तलब है की नोटबंदी के बाद ये आरोपी कलर प्रिंटर से दो हजार के नकली नोट प्रिंट करके चंदला क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भोली भली जनता को खपाने की फ़िराक में थे। फिलहाल इन नकली नोट का धंधा करने वाले इन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
इनपुट: राजेश निगम, पत्रकार, लवकुशनगर
इनपुट: राजेश निगम, पत्रकार, लवकुशनगर