
मोहम्मद यासीन नामक शख्स स्टेट बैंक सोनारपुर ब्रांच से 2000 रुपए का नोट निकालकर घर ले आया। 30 नवंबर को लम्बी लाइन में लगने के बाद उसे यह रकम मिली थी। 1 दिसंबर को जब यासीन ने 2000 का नोट देखा तो चौंक गया। 3BW 958170 नंबर वाले दो हजार के नोट पर गांधी जी की तस्वीर ही नहीं थी।
घबराकर यासीन बैंक पहुंचा और 2000 का नोट बैंक मैनेजर को दिखाया। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने कहा कि यह प्रिटिंग मिस्टेक है। इसके बाद 2000 रुपए का नोट लेकर यासिन को दूसरा नोट दे दिया गया। स्टेट बैंक ने 3BW सीरीज वाले इस 2000 के नोट को आरबीआई भेजा। जहां आरबीआई ने कहा कि यह प्रिंटिंग मिस्टेक है। इसके बाद इस नोट को नष्ट कर दिया गया।