टीकमगढ। मोदी नोटबंदी से लेकर 45 दिनो में जिले की बैंक शाखाओं में कालेधन को सफेद किया गया। जिसमें 200 खातो में 20 करोड रूपया का ट्राजेंशन हुआ है। ग्वालियर अन्वेषण शाखा ने संबंधित खाताधारको को नोटिस जारी किया है। आयकर की जॉच में कालाधन पाया जाता है। तो जेल की कार्रवाई होना सुनिश्चित है।
अपुष्ट सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार टीकमगढ जिले की बैंक शाखाओ भारतीय स्टेट बैंक एवं निजी बैंको में मोदी नोटबंदी से 45 दिनो में 200 खातो में कालेधन को सफेद किया गया है। 200 खातो में 45 दिन में 20 करोड रूपया का ट्राजेंशन हुआ है।
जो आयकर विभाग की पकड में आ गये। ग्वालियर अन्वेषण शाखा ने 200 खाताधारको को नोटिस जारी किया है। सूत्रो से मिली जानकारी में आयकर की जॉच में कालाधन पाया जाता है। तो जेल की कार्यबाही की जाना सुनिश्चित है। ग्वालियर शाखा ने खाताधारको को नोटिस जारी किया है। जिससे जिले में हडकंप मचा हुआ है।