*धन ,आय ,पैसा*
यह वर्ष आपकी आय के दृष्टिकोण से अति उत्तम रहेगा।फरवरी से आय के कार्य मे वृध्दि होगी।सँचित धन बडेगा।अगस्त के बाद से आपको राज्य से अच्छी मदद मिलेगी।सितम्बर के बाद आमदनी के स्त्रोत अच्छा फल देंगे।सामजिक क्षेत्रों से सम्पर्क द्वारा उत्तम धन लाभ का योग बनेगा।
*नौकरी ,रोजगार ,व्यापार*
जनवरी से अगस्त तक नौकरी कर्म क्षेत्र मे कठिन समय रहेगा।व्यापार मे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।अगस्त से दिसम्बर तक बेहतरीन सफलता मिलेगी।शासकीय क्षेत्र मे भी अच्छी सफलता का योग।
*स्वास्थय*
स्वास्थय के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिये मिश्रित रहेगा।फरवरी से जून तक पैरों मे दर्द ,सिर दर्द हृदय रोग सम्बन्धी परेशानी सम्भावित है।अगस्त से आपको गुप्त रोग की पीढ़ा हो सकती है शनि ,राहु का दान व शांति करवाने से अच्छॆ परिणाम प्राप्त होंगे।
*प्रेम प्रसंग ,विवाह*
शादी विवाह के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिये मिश्रित रहेगा।रवरी से जून तक दिक्कतों का योग जुलाई से दिसम्बर तक स्वतः प्रेम सम्बन्धों मे वृध्दि का योग।इस समयावधि मे मांगलिक कार्य सम्पन्न होगे।नवीन विवाह कार्यों के लिये शुभ समय।
*पूजापाठ ,ग्रह शांति ,व्रत*
इस वर्ष आपको शनि ग्रह की शांति अवश्य करवानी पड़ेगी।अगस्त के पश्चात राहु महाराज गुप्त रोग से तकलीफ दे सकते है।इसलिये अपने भार के बराबर जौ पानी मे बहा दे।
*जनवरी*
शासकीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग।मान प्रतिष्ठा वृध्दि का योग।
आर्थिक रुप सॆ यह माह आपके लिये ठीक रहेगा।प्रेम प्रसंगो मे वृध्दि का योग।व्यापार मे उत्साह वर्धक परिणाम मिलेंगे।भाग्य पक्ष प्रबल।मान प्रतिष्ठा वृध्दि का योग।प्रशासनिक कार्यों मे विशेष सफलता का योग।
*फरवरी*
यह माह आपको स्वास्थय के दृष्टि सॆ मिलाजुला परिणाम देगा।व्यापार मे अच्छी सफलता का योग।यात्रा सॆ लाभ का योग।राज्य पक्ष सॆ अच्छा सहयोग मिलेगा।राज्यपक्ष सॆ धन प्राप्ति का योग।धर्म ,अध्यात्म क्षेत्र मे रुचि की वृध्दि का योग।
*मार्च*
शासकीय क्षेत्रों मे सफलता का योग।आय के साधन अच्छे परिणाम देंगे।
यह माह आपके लिये सफलता दायक रहेगा।सोचे हुए कार्य पूरे होंगे।चयन परीक्षा मे सफलता का योग।व्यापार मे उत्साहवर्धक परिणाम मिलेंगे।
*अप्रेल*
भाग्य पक्ष प्रबल।राज्य सॆ सहयोग ।
आर्थिक रुप सॆ विशेष लाभ का योग ।
बड़बोलेपन सॆ बचे।व्यापार मे संयम का परिचय दें।सेना,भूमि ,सम्पत्ति , पुलिस ,अग्नि ,विधुत के क्षेत्र मे कार्य करने वालों को श्रेष्ठ सफलता का योग।
*मई*
शासकीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग।चयन परीक्षार्थियों के लाभदायक समय।मान प्रतिष्ठा की वृध्दि होगी।राज्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा।भाग्य पक्ष प्रबल ,शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष सफलता का योग।समस्यायों का समाधान मिलेगा।
*जून*
शत्रु ,रोग ,समस्यायों के समाधान मे सफलता मिलेगी।कर्मक्षेत्र मे जटिल समस्याओं का योग।सेना ,पुलिस तथा चुनौती पूर्ण कार्य वालों को यह माह विशेष सफलता दिलायेगा।भाग्य साथ देगा।अपने अंदर काफी ऊर्जा महसूस करेंगे।आय के साधन अच्छा लाभ देंगे।
*जुलाई*
जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार सॆ कोई विवाद न करें ।संयम रखें।
यह माह आपके लिये संकट पूर्ण है।पहले दो सप्ताह अशुभ परिणाम मिलेंगे।16 जुलाई के पश्चात सफलता का योग।शत्रु परास्त होंगे क्रोध पर नियंत्रण रखें।
*अगस्त*
हिंसक जीव या जहरीले जीवों सॆ सावधानी बरतें।चौपायों सॆ दूर रहें। षडयंत्र सॆ सावधान रहें तो अच्छा।
प्रतिष्ठा हानि का योग। षडयंत्र सॆ बचे ,
भोग विलास मे सावधानी बरतें।शिक्षा के क्षेत्र मे शुभ योग।15 अगस्त सॆ समय शुभ है।विशेष क्षेत्र मे चयन का योग ,लाभ के अवसर। समय का लाभ ले।
*सितम्बर*
भाग्यवर्धक समय ,राज्य सॆ प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।शासकीय पक्ष प्रबल।
यह माह आर्थिक रुप सॆअच्छी सफलता वाला रहेगा।स्वास्थय उत्तम रहेगा।खानपान मे ध्यान रखें ।भाग्य मजबूत।नये कार्यों को करने के लिये श्रेष्ठ समय।
*अक्टूबर*
पहले दो सप्ताह आर्थिक क्षेत्र मे अच्छी सफलता का योग है।
शत्रु परास्त होंगे।विवादित कार्यों मे सफलता का योग।वरिष्ठ तथा माननीय लोगो की कृपा प्राप्त होगी।शासकीय पक्ष सॆ सहयोग मिलेगा।
*नवेंबर*
स्वास्थय का ध्यान रखें।
शासकीय क्षेत्रों सॆ कष्ट का योग
परिवार ,व्यापार मे कूछ दिक्कतों के योग।भाग्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा धार्मिक ,मांगलिक कार्यों मे समय बीतेगा।धन योग उत्तम।
*दिसम्बर*
आय के स्त्रौत्र अच्छा लाभ देंगे।
चयन परीक्षार्थियों के लिये श्रेष्ठ अवसर।व्यापार मे विशेष सफलता का योग।गुरुजनों सॆ मदद मिलेगी ।भाग्यवर्धक तथा मांगलिक कार्यों का योग।शासकीय क्षेत्रों सॆ विशेष सफलता का योग।
*नवग्रह महादशा 2017 वर्षफल*
*सूर्य*
यदि आप सूर्य की दशा मे चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये विशेष सफलतादायक रहेगा।राज्य पक्ष सॆ सफलता व उन्नति के लिये यह वर्ष आपके लिये महत्वपूर्ण हो सकता है।शिक्षा ,चयन परीक्षा मे सफलता के विशेष अवसर।भगवान विष्णु की पूजा करें।सूर्यदेव की आराधना करें।
*चन्द्र*
यदि आप इस वर्ष चन्द्र की दशा मे है तो यह वर्ष आपके लिये कष्टदायक होगा।चौपायों सॆ दूरी बनाकर रखें।खानपान मे ध्यान रखें।षडयंत्र सॆ बचें ,मान प्रतिष्ठा हानि का योग। अचानक हमले आदि सॆ सतर्क रहें।भगवान भोलेनाथ की सेवा करें।भैरोनाथ भगवान की सेवा आपको रक्षा देगी।
*मंगल*
यदि इस वर्ष आप मंगल की दशा मे है तो यह वर्ष आपके लिये शिक्षा ,नौकरी मे चयन आदि के लिये शुभ हो सकता है।राज्य पक्ष सॆ विशेष सफलता का योग।जो लोग सेना ,पुलिस आदि की नौकरी चाहते है उन्हे इस वर्ष अच्छी सफलता मिलेगी।हनुमानजी जी की सेवा करें।
*राहु*
यदि इस आपको राहु की दशा चल रही है तो अगस्त के बाद का समय आपके लिये कष्टप्रद हो सकता है उस समयावधि मे आपको अपने शत्रुओं के हानिकारक षडयंत्र सॆ बचना पड़ेगा।खानपान मे विशेष सावधानी बरतें।भगवान भैरो की पूजा करें ।महाम्रुत्युजय का जाप करें।
*गुरु*
यदि आप गुरु की दशा मे है तो यह वर्ष आपके लिये विशेष सफलताकारक रहेगा।राज्यपक्ष सॆ सफलता मिलेगी।अध्यात्म ,धर्म के क्षेत्र मे कार्यरत लोगों के लिये यह वर्ष महत्वपूर्ण सफलता दायक रहेगा।शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष सफलता प्राप्त होगी।पूरा वर्ष आपके लिये लाभदायक है।भगवान दत्त की सेवा करें।
*शनि*
यदि इस वर्ष आपको शनि की दशा चल रही है तो यह वर्ष आपके लिये कष्टप्रद हो सकता है।फरवरी सॆ जुलाई के मध्य परिवार ,व्यापार तथा कर्मक्षेत्र मे रुकावट व परेशानी हो सकती है।जुलाई सॆ अक्टूबर तक कष्टों मे कमी आयेगी।इस समयावधि मे आप शनि साडेसाति के मध्य काल मे रहेंगे।शनि ग्रह की शांति करवायें ।हनुमानजी की पूजा करें।
*बुध*
यदि इस वर्ष आप बुध की दशा मे है तो आपको व्यापार ,कर्मक्षेत्र मे मिश्रित दिक्कतों का योग रहेगा।जून सॆ अक्टूबर तक शासकीय परेशानी का योग।इस समय संयम का परिचय देभगवान विष्णु तथा माताजी की सेवा करें।
*केतु*
यदि आपको केतु की दशा चल रही है तो आपके लिये यह वर्ष सफलताकारी रहेगा।जनवरी सॆ अगस्त के मध्य चुनौतीपूर्ण कार्यों मे सफलता मिलेगी।शत्रु परास्त होंगे ।
भगवान गणेश की पूजा सॆ विशेष लाभ व सफलता मिलेगी।
*शुक्र*
यदि इस वर्ष आप शुक्र की दशा मॆ चल रहे है तो यह वर्ष स्वास्थय,शत्रु पक्ष की परेशानी से जुड़ी कुछ तकलीफ दे सकता है।खानपान पर संयम रखें नियमित स्वास्थय सम्बम्धी जाँच करवायें।विपरीत लिंग सम्बन्धों मॆ खास सतर्क रहें।मधुमेह,पैरों से जुड़ी तकलीफ कष्ट दे सकती है।शुक्र ग्रह की शांति करायेंगे तो लाभ होगा।
*पण्डित चंद्र शेखर नेमा"हिमांशु"*
*9893280184*