सूरत। चाय की दुकान से फाइनेंस के कारोबार में आए किशोर भजियावाला के घर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 125 किलो के चांदी के बर्तन बरामद किए हैं। छह दिनों से चल रही छापेमारी में डिपार्टमेंट ने भजियावाला के पास से कुल 307 किलो चांदी, 23 किलो सोना और 650 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के कागजातों को जब्त किया है।
उधाना से 50 पैसे की चाय बेचकर काम शुरू करने वाले किशोर कुछ दिनों बाद गोल्ड के बिजनस में आ गए थे। उसके बाद किशोर ने फाइनैंसर बन बड़े बिल्डरों को पैसा गिरवी देना शुरू किया। अभी वह 650 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का मालिक है। इनकम टैक्स विभाग पिछले 6 दिनों से भजियावाला के घर की तलाशी में लगा हुआ था। इनकम टैक्स अधिकारियों का कहना है कि किशोर के पास 20 करोड़ रुपए कैश में होने की उम्मीद है।
शनिवार रात अधिकारियों ने भाजीवाला की एक दुकान पर छापा मारा था। जब्त किए गए कागजातों से पता चला कि भाजीवाला की फैमिली सूरत, नवसर, अहमदाबाद और मुंबई में 350 से ज्यादा प्रॉपर्टी की मालिक है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त किए गए सामान की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा इनकम टैक्स अधिकारियों ने 250 पासबुक भी बरामद की हैं।
पासबुक से मिली जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से हर अकाउंट में 2.50 लाख रुपए डाले गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस केस जांच ईडी करेगा क्योंकि आईटी डिपार्टमेंट ने भजियावाला के घर से 90 लाख रुपए नई करंसी में जब्त किए हैं।
इनकम टैक्स को शक है कि किशोर फर्जी दस्तावेज के सहारे किसान बने हैं और किसान बनकर उन्होंने पिछले एक साल में वापी से तापी के बीच 400 बीघा जमीन खरीदी है। इस जमीन का कुल बाजार मूल्य 600 करोड़ के आसपास है।