
गड़बड़ी करने वालों पर गिरी गाज
केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से जो भी बैंक अधिकारी आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे उनपर सरकार ने यह कार्रवाई की है। सरकार ने साफ कहा है कि कालेधन को सफेद करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
भारी मात्रा में नए नोटों को किया गया जब्त
आयकर अधिकारियों द्वारा बेंगलुरू और कुछ अन्य जगहों पर तलाशी एवं भारी मात्रा में नए नोटों के जब्त करने की रिपोर्ट के बीच बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया है। बेंगलुरू में तलाशी अभियान के दौरान दो व्यापारियों से नए नोटों में 5.7 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
कालेधन को सफेद करने की हो रही थी कोशिश
गौर हो कि अनियमित लेनदेन और अलग-अलग तरीके अपनाकर कालेधन को सफेद करने की कोशिश कर रहे लोगों पर सरकार की विभिन्न एजेंसियां नजर रखे हुए हैं।
रिजर्व बैंक के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे अधिकारी
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुछ अधिकारियों के रिजर्व बैंक के निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमित तरीके से लेन-देन करने में शामिल होने की बात सामने आयी है। इसमें कहा गया है, ‘‘ऐसे कुछ मामलों में कुछ कार्रवाई की गयी है और सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के 27 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही छह अधिकारियों का गैर-संवेदनशील पदों पर भेज दिया गया है।’’
अवैध कार्य नहीं बर्दाश्त
मंत्रालय ने आगाह करते हुए कहा है कि सही लेन-देन को सुगम बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनियमित और अनाधिकृज गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।