मप्र में गरीबी: 2 बेटियों को कुएं में फैंक खुद भी कूद गया युवक

बैतूल। जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां गरीबी से तंग एक पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को कुएं में फेक दिया और खुद भी कुएं में छलांग लगा दी, जिससे दोनों बच्चियों की मौत हो गई है जबकि पिता को ग्रामीणों ने जीवित निकाल लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना बैतूल स्थित मुलताई थाना क्षेत्र के शिरडी गांव की है जहां शनिवार की सुबह करीब 6 बजे बुधराव पंडोले नामक व्यक्ति ने अपनी दो मासूम बेटी ख़ुशी 12 साल और भावना 10 साल को पहले कुएं में फेक  दिया, और फिर खुद भी छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मृतक बच्चियों की मौसी ने बताया कि बुधराव मजदूरी करता है वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि गांव में यह भी चर्चा है कि बुधराव मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिस प्रकार से उसने घटना को अंजाम दिया है। वहीं मृतक बच्चियों की मां घटना के समय घर पर नहीं थी वह पिछले दस दिनों से अपने मायके गई हुई थी। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू कर जांच कर रही है।​

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });