कमलेश सारड़ा/नीमच। कहा जा रहा है कि 500 आैर 2000 के नए नोटों में कर्इ तरह के सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये देश के सबसे सुरक्षित नोट हैं। एेसे में आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इन नोटों को तैयार करने में कितना खर्चा आया है। रिजर्व बैंक इंडिया को 2000 रुपए के एक नोट को छापने में 3.54 रुपए का खर्चा आता है।
एक आरटीआर्इ के जवाब में आरबीआर्इ की आेर से बताया गया है। ये आरटीआर्इ नीमच के चंद्रशेखर गौड़ की अोर से दाखिल की गर्इ थी। रिजर्व बैंक की सहयोगी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड की आेर से बताया गया है कि केन्द्रीय बैंक को 500 रुपए के एक हजार नए नोट छापने पर 3090 रुपए का खर्चा आता है। वहीं 2000 रुपए के नए नोट की छपार्इ के लिए आरबीआर्इ एक हजार नोटों की छपार्इ के लिए 3540 रुपए का भुगतान करती है। इसके अतिरिक्त आरबीआर्इ जो नोट छापती है उसकी प्रति नोट आने वाली लागत इस प्रकार हैः-
5 रुपए के नोट की छपाई 0.48 रुपए
10 रुपए के नोट की छपाई 0.96 रुपए
20 रुपए के नोट की छपाई 1.5 रुपए
50 रुपए के नोट की छपाई 1.81 रुपए
100 रुपए के नोट की छपाई 1.79 रुपए