
ओकलैंड दमकल प्रमुख टेरेसा डेलोक रीड ने बताया कि ओकलैंड घोस्टशिप नाम की दो मंजिला इमारत के उपरी तल पर रात में साढ़े ग्यारह बजे आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग तुरंत ही फैल गयी।
इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक पार्टी में आग किस वजह से लगी इसके बारे में फिलहाल पता नहीं है । पार्टी में 50 से 100 लोग मौजूद थे। सुबह में दमकलकर्मी आग पर काबू पा नहीं सके थे और अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डर है कि बचावकर्मी जब तक मकान में पहुंचेंगे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।