भोपाल। राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने करीब 50 पेपरों का टाइम टेबल बदल दिया और कुलपति प्रो.एमडी तिवारी का कहना है कि उन्हे इसकी जानकारी ही नहीं। यहां पेपर का टाइम टेबल बदल जाने से स्टूडेंट्स हंगामा कर रहे हैं। वो परेशान हैं और सही जानकारी चाहते हैं।
बीयू पिछले दस दिनों से लगातार परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन कर रहा है। सोमवार को भी बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा जो 20 दिसंबर को होना थी, की तारीख 9 जनवरी कर दी गई है। इसी तरह बीएससी पांचवें सेमेस्टर की तारीख बदलकर अब 4 जनवरी निर्धारित की गई है।
इन परीक्षाओं की भी बदली
इनके अलावा हाल में बीयू ने हाल में कई अन्य परीक्षाओं की तारीख में भी बदलाव किया है। इनमें मुख्य रूप से एमए प्रथम सेमेस्टर के समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इंग्लिश, फिलॉस्फी, सायकोलॉजी, भूगोल, संस्कृत, उर्दू, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिकल साइंस, हिंदी, सोशल वर्क, अरेबिक के विभिन्न प्रश्नपत्रों की परीक्षा जो 27 दिसंबर को होना थी उसकी तारीख बदलकर 4 जनवरी कर दी गई है।
इसी तरह एमएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर के चार विषय जिनकी परीक्षा 27 दिसंबर को थी उन्हें बदलकर 3 जनवरी कर दिया गया है।
एमए / एमएससी मैथमेटिक्स प्रथम सेमेस्टर के दो विषयों की परीक्षा जिनमें टोपोलॉजी की 24 दिसंबर को थी, बदलकर 2 जनवरी कर दिया गया है। कॉम्पलेक्स एनालिसिस की परीक्षा 26 दिसंबर के स्थान पर 3 जनवरी को आयोजित होगी। एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के बिजनेस इनवायर्नमेंट की परीक्षा 27 दिसंबर की जगह अब 4 जनवरी को होगी।
बीयू ने एमएससी प्रथम सेमेस्टर की बॉटनी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जियोलॉजी, सांख्यकी, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, बायो टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस की परीक्षा 26 दिसंबर के स्थान पर अब 3 जनवरी को आयोजित होगी। इसके अलावा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं की तारीख भी बदली गई है।