राजेश शुक्ला/अनूपपुर। अमरकंटक चुनाव मे पार्टी के विरुद्ध कार्य करना पांच पदाधिकारियों को भारी पड गया है। पार्टी ने सख्त रुख दिखलाते हुए कडी कार्यवाही की है। पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग पार्टी अधिक्रत प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य कर रहे थे।
इस आशय की पुष्ट शिकायत मिलने पर पांच पदाधिकारी निलंबित किये गये हैं। जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इन्हे नोटिस भी दिया गया है,समुचित जवाब न मिलने पर ऒर भी कडी कार्यवाही की जाएगी।