राकेश पांडे/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 31 मई को मप्र के 3 लाख अध्यापक संवर्ग को छठवाँ वेतन मान के आदेश दूसरी बार जारी किये, परन्तु शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के काबिल आला अधिकारियों ने 3 लाख अध्यापक परिवारों के साथ खेल खेलते हुए उसे निरस्त कर दिया।
यह आदेश कई अध्यापक आंदोलनो से नींद टूटने से जागा लोक शिक्षण संचालनालय ने 15 अक्टूबर 16 को पुन: छठवाँ वेतन मान के आदेश कर दिये, परन्तु 30 नवम्बर को लोक शिक्षण संचालनालय के. काबिल अफसरों नें पुन: 3 लाख अध्यापकों के परिवारों को मुंह चिढाते, अध्यापकों की मानसिक स्थिति से खेल करते हुए ये आदेश पुन: रोक दिये गये। जिससे खफा मप्र के एवं भोपाल जिले के अध्यापक संघर्ष समिति के सभी संघो ने मिलकर 30 नवम्बर को जारी लोक शिक्षण के आदेशों की आज 2/12/16 को नीलम पार्क में होली जलाई। इस प्रकार कई बार आदेशों को निरस्त करने से गैरजिम्मेदार राज्य शासन के काबिल अफसरों पर मान.मुखयमंत्री जी कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है।
अनेको बार लोक शिक्षण आयुक्त भोपाल से, अधयापक संघरष समिति ने एवं जिला शिक्षा अधिकारीयों ने भी आदेशों पर सपषटीकरण मांगे है, परनतु आज तक २ माह बाद भी सपषटीकरण जारी नही कर सकी,लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने सभी वेतन निर्धारण को ही निरस्त कर दिया,यदि शासन,ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही नही करती तो पुन: अधयापक संघरष समिति आंदोलन करने को बाध्य हो रही है, म.प. की शिक्षा व्यवस्था में म.प्. का निम्न पायदान पर होने का कारण मान.मुखय मंत्री और उनके ये काबिल गैर जिम्मेदार अफसर ही है जो मान.मुखयमंतरी जी के ही इशारे पर आदेश करना,और पुन: स्थगित करने का कुचक्र म.प्. में चला रहे है,इससे म.प्. के ३ लाख अधयापको को बार-२ मानसिक पीडा हो रही है वही शासन के द्वारा गैर जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही नही कर अपितु उनका संरक्षण कर ,अधयापको से बार -२ आंदोलन करा कर, म.प् की शिक्षा व्यवस्था को भी चौपट कराया जा रहा है, म.प् में बच्चों अध्ययनरत बचचो को शैक्षणिक और वैचारिक स्तर पर कमजोर किया जा रहा है?
यह शासन- प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है, अधयापक संघरष समिति,इस तरह गैर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ मानसिक क्षति पहुंचाने की एफ.आई.आर. भी करेगी...एवं शासन -परशासन को उनके इस खेल में कभी कामयाब नहीं होने देगी!अधयापक संघरष समिति म.प् राकेश पांडेय, उपेनदर कौशल, असीम शर्मा, जितेनदर शाक्य, देवेश मालवीय,पवन किशोर,मनेनदर, शीबा मेडम,तनवीर,विदय,अनिल नागर आदि अधयापक साथ रहे...