भोपाल। आज दिनांक 18/12/16 को विधायक विश्राम गृह में सभी संघो की बैठक हुई, जिसमें अध्यापकों को दिये गये छठवें वेतन मान के आदेश 24 दिसंबर 15 की घोषणा के एक वर्ष बाद भी जानबूझकर कर वेतन विसंगतियां की गई है। जिससे मप्र में सही वेतन निर्धारण नही हो पा रहा है। ऐसा करने वाले अधिकारियों को पर तत्काल कार्यवाही हो। मान. मुख्यमंत्री द्वारा इन अधिकारियों पर कार्यवाही नही करने से ऐसा माना जा रहा है कि यह सब मुख्यमंत्री जी के इशारे पर ही हो रहा है।
बिना विसंगती वेतनमान सपष्टीकरण जारी हो, शिक्षा विभाग में संविलियन, सबके लिए स्थानान्तरण नीति दिसम्बर में लागू हो, अनुकम्पा नीति बने, कोषालय से एन.पी.एस की कटौती हो, बीमा हो, महिलाओं को चाइल्ड केयर लीव मिले। बैठक में निम्न निर्णय हुआ
जिममेदार अधिकारियो पर कार्यवाही हो। 05 जनवरी 2017 को मप्र के सभी जिलों में शिक्षा गुणवत्ता के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन पर संकल्प रैली निकलेगी। साथ ही 09 जनवरी 2017 को मप्र से सभी अध्यापक भोपाल आकर अनिश्चित कालीन धरना रैली करेगे। चौराहों को जाम करेगे। जब तक उक्त आदेश जारी नही करते है।
साथ में राकेश पांडेय, जितेन्दर शाक्य, असीम शर्मा, उपेन्द्र कौशल, विनोद पडलक, सतीश त्यागी, मोहन शर्मा, जितेन्द्र मिसरा, महेनदर परमार, पवन किशोर मिसरा, मनेनदर रघुवंशी अध्यापक शामिल हुए।