नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली आई अमेरिका की एक महिला टीचर 9 महीने बाद फिर दिल्ली वापस आई है। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि दिल्ली ने उसका दिल जीत लिया हो बल्कि इसलिए क्योंकि दिल्ली ने उसकी इज्जत लूट ली थी। जी हां अमेरिका की ये टीचर अपना बयान दर्ज करवाने और आरोपियों की पहचान करने वापस भारत आई है। आपको बता दें कि दिल्ली के एक होटल में अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ था।
25 साल की यह अमेरिकी टीचर अप्रैल के महीने में भारत घूमने आई थी। महिला टीचर का आरोप है कि उसके टूर गाइड ने पानी की बोतल में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था और उसके बाद होटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया था।
मीडिया से बातचीत में महिला ने बताया कि वो दिमागी तौर पर बहुत आहत है। परिवार ने उन्हें हिम्मत दी जिसके बाद वो दोबारा भारत आईं और केस दर्ज कराया लेकिन वो दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो भारत तो आती रहेंगी लेकिन अब पहले ज्यादा सतर्क रहेंगी।
पीड़िता ने बताया कि मैं अप्रैल में दिल्ली टूर पर आई तो मेरे साथ बलात्कार हुआ। पहले मुझे पार्क होटल ले जाया गया। पहले दो दिन मुझे ड्रग्स दिए गए, मेरे साथ टूर कंपनी के दो कर्मचारियों ने बलात्कार किया जिन्हें मैं पहचानती हूं। तीन महीने बाद जुलाई में मुझे घटना याद आई, मैंने एफआईआर लिखवाने का फैसला किया। पीड़िता ने कहा कि ये भावनात्मक रूप से कठिन फैसला था, लेकिन भारत में कानूनी काम में कठिनाई बहुत है।