खिसियाई AAP ने कांग्रेस को नौंचा: मामला मोदी वाले रिश्वतकांड का

Bhopal Samachar
भोपाल। सहारा समू्ह द्वारा तत्कालीन गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी को दी गई 40 करोड़ की रिश्वत के मामले में AAP अब खिसियाई घूम रही है। उसका दावा है कि मुद्दा उसने उठाया था, क्रेडिट राहुल गांधी को मिल रहा है। बात सही भी है, मुद्दा केजरीवाल ने ही उठाया था परंतु मीडिया की सुर्खियां तब बना जब राहुल गांधी ने आरोप लगाए। एक वक्त वो भी था जब कुछ कागज लिए केजरीवाल प्रेसरूम में आते थे तो उनके बयान से पहले सुर्खियां बन जाती थी कि 'आज कौन होगा केजरीवाल का शिकार।' आज केजरीवाल देश भर में सभाएं कर रहे हैं और...। 

AAP के प्रदेश संगठन सचिव पंकज सिंह ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके बताया है कि यह मुद्दा हमारा है। राहुल गांधी जो नरेंद्र मोदी पर सहारा रेड में मिले दस्तावेजो से 40 करोड़ की रिश्वत का आरोप लगा रहे हैं, यह मुद्दा पूरे दस्तावेज के साथ अरविन्द केजरीवाल 15 नवम्बर को जनता के बीच रख चुके हैं। और तो और इसी मुद्दे के साथ पूरे देश में अरविन्द केजरीवाल लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी मुद्दे को अरविन्द केजरीवाल ने 20 दिसम्बर की भोपाल रैली में भी उठाया था। उसके तुरन्त बाद राहुल गांधी ने भी इसे दोहराना शुरू कर दिया है।

इसी तर्ज़ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी इसी मुद्दे को अपनाने की कोशिश की है। अरुण यादव ने शिवराज सिंह चौहान की 10 करोड़ रुपए रिश्वत लेने की शिकायत उप लोकायुक्त से की है। यह उन्हीं सहारा के दस्तावेजों पर आधारित है, जो AAP के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने 18 नवम्बर की प्रेस वार्ता में उपलब्ध कराए थे। एसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के पास खुद के मुद्दे खत्म हो चुके हैं।

यह मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण द्वारा लगाया जा चुका है। ऐसे में कहीं और शिकायत से कोई फायदा नहीं होगा। यह सब जानते हुए भी अगर अरुण यादव शिकायत करने पहुचे हैं, तो वो जनता के साथ धोखा कर रहे हैं।

कुल मिलाकर AAP चीख चीखकर यह जताने की कोशिश कर रही है कि मोदी रिश्वतकांड पर हमारा कॉपी राइट है। अपनेराम को लगता है कि AAP को थोड़ा रुककर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि 'जिस दल में देश अपना भविष्य तलाश रहा था, आखिर क्यों उस पार्टी के नेताओं पर लोग ध्यान ही नहीं दे रहे। उनके मुद्दे दूसरे उठाएं तो सुर्खियां बन जाते हैं, वो उठाएं तो चर्चा भी नहीं होती।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!