AIRTEL: 1 घंटे में 360 MOVIES DOWNLOAD, UNLIMITED FREE CALLING

नई दिल्ली। एयरटेल फिक्स्ड लाइन ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री डाटा देने के बाद गुरूवार को ब्रॉडबैंड ग्राहक के लिए धमाकेदार ऑफ़र पेश किया है। एयरटेल ने इसे V-Fiber नाम दिया है और इस प्लान के तहत आपके ब्रॉडबैंड में इंटरनेट की स्पीड को 100Mpbs तक पहुंचाए जाने का दावा किया जा रहा है।

कंपनी का कहना है कि वह अपने यूजर्स को फिक्स्ड लाइन फोन के जरिए हाई स्पीड डाटा कनेक्टिविटी दे सके। इसमें V-Fiber प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है जो 100Mpbs की गति की इंटरनेट स्पीड देने का दावा करता है। बता दें कि कंपनी के मुताबिक फिलहाल उसके पास फिक्स्ड लाइन ग्राहकों की संख्या 3.51 लाख है।

10 सेकंड में मूवी डाउनलोड 
एयरटेल के अनुसार ये ग्रीन टेक्नोलॉजी है और इसके लिए यूजर्स को किसी तरह की वायरिंग या ड्रिलिंग की आवश्यकता नहीं होगी। बस ग्राहक को अपने पुराने मॉडेम को ही  V-Fiber मोडेम से अपग्रेड करना होगा। बस इतना करने के बाद से ही उन्हें 100Mbps की स्पीड मिलने लगेगी। ये इतनी स्पीड है जिससे यूजर्स 1GB की मूवी सिर्फ 10 सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे।

V-Fiber प्लान 899 रुपए में
एयरटेल के नए ग्राहक के लिए V-Fiber प्लान 899 रुपए में उपलब्ध होगा। नए ग्राहकों को एयरटेल भी शुरूआती 3 महीनों के लिए अनलिमिटेड ऑफर दे रही है। कंपनी का कहना है कि अगर यूजर इस सर्विस से खुश नहीं है, उन्हें एक महीने में ये ऑफर पसंद नहीं आया है तो एयरटेल मोडेम का चार्ज रिफंड कर देगी और बिल आगे के बिल साइकल में एडजस्ट हो जाएगा। गौरतलब है कि ये प्लान फिलहाल सिर्फ मुंबई के कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग फ्री
एयरटेल ने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान भी पेश किया है। इस प्लान में ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!