
आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त (जांच) राम तिवारी ने बताया, ‘‘आयकर विभाग की टीम कटनी स्थित एक निजी बैंक की शाखा में नोटबंदी के बाद नियम विरुद्ध तरीके से नोट बदलने व खातों में रुपये जमा करने की मंगलावर से जांच चल रही है. आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि नोटबंदी के फैसले के बाद अमान्य किये गये 500 व 1000 रुपये के नोटों को बदलने में इस शाखा में बड़ी धांधली हुई है, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग की इस कार्यवाही से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है.