BHOPAL में BJP नेता के घर काली कमाई, IT का छापा

भोपाल। नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमें देश के अलग-अलग इलाकों में छापे मार रही है. मंगलवार सबह आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल में बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर पर छापा मारा. इस छापे के मकसद के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. आयकर विभाग की टीमों ने सुशील वासवानी के भोपाल में स्थित कार्यालय और घर दोनों जगह छापा मारा.

आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के बैरगढ़ में वासवानी के घर पर छापा मारा. वासवानी पर आरोप है कि 8 नवंबर के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक पैसा कैश के रूप में जमा किया था. वासवानी राज्य आवास संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं.

नोटबंदी के बाद ब्लैक मनी को व्हाइट करने का खेल जारी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सेंट्रल डायरेक्ट टैक्स बोर्ड (सीबीडीटी) ने कई शहरों में छापे मारकर नई करेंसी के करोड़ों नोट बरामद किए हैं. नोटबंदी के बाद अब तक कुल 316 करोड़ कैश जब्त हो चुका है. 76 करोड़ की ज्वैलरी पकड़ी गई है, जबकि 393 करोड़ का माल जब्त हुआ है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });