पानीपत। उपभोक्ता को एक्सपायरी डेट की नमकीन बेचने के मामले में जिला उपभोक्ता फोरम ने बिग बाजार, सेक्टर-25 पर 15 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है। उपभोक्ता को कानूनी प्रक्रिया खर्च के लिए 2200 रुपये देने के भी आदेश दिए गए हैं।
एडवोकेट आदित्य भारद्वाज ने बताया कि संजय कॉलोनी के रहने वाले विनोद कुमार ने उपभोक्ता फोरम को शिकायत दी। उसने 9 जनवरी, 2015 को बिग बाजार से खट्टा मीठा नाम से नमकीन का पैकेट खरीदा। यह पैकेट मई, 2014 में पैक किया गया था। अक्टूबर तक प्रयोग करने योग्य था। उसने घर जाकर देखा तो पाया कि डेट एक्सपायर हो चुकी है।
इस कारण वह अतिथि को भी नमकीन नहीं दे सका। संजय ने जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत देते हुए विक्रेता बिग बाजार पर हर्जाने की मांग की। मामले की सुनवाई के बाद पाया गया कि बिग बाजार ने गलत उत्पाद बेचा था। इसकी क्षतिपूर्ति के लिए फोरम ने बिग बाजार पर हर्जाना लगाया है।