ट्रंप हमारी सारी समस्याएं खत्म कर देंगे: पाकिस्तान

नईदिल्ली। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करके गदगद हु्ए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने नवाज शरीफ ने एक प्रेस रिलीज जारी करके पाकिस्तान की जनता को बताया है कि ट्रंप हमारी सारी समस्याएं खत्म करना चाहते हैं। शरीफ ने ट्रंप को जीत की बधाई देने के लिए फोन लगाया था। उसी दौरान ट्रंप ने यह आश्वासन दिया।

शरीफ के दफ्तर की ओर से जारी बयान में ट्रंप के हवाले से कहा गया, 'अपनी सारी समस्याओं का हल तलाशने के लिए आप मुझसे जिस भी भूमिका की उम्मीद करते हैं, मैं उसके लिए इच्छुक और तैयार हूं। यह एक सम्मान की बात होगी और मैं निजी तौर पर यह करूंगा। आप बेझिझक मुझे किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं, 20 जनवरी को जब मैं राष्ट्रपति का पदभार संभालूंगा उससे पहले भी...'

पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट में बताया गया कि फोन पर इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने शरीफ की तारीफ की और जल्द ही उनसे मिलने की इच्छा भी जताई। वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भी उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया। इस पर ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान आना और वहां के लोगों से मिलना पसंद करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!