मुरैना। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव का रविवार का दौरा कई मायनों में चर्चित रहा। उन्होंने ढाई माह पूर्व पदों से हटाकर पार्टी से निलंबित किए गए युवा नेता के घर पर उनसे भेंट भी की। चार अक्टूबर को सांसद के अंबाह दौरे के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष सौरभ सोलंकी और एनएसयूआई अध्यक्ष गौरव बाथम ने विरोध में नारेबाजी की थी।
इसके वीडियो वायरल होने और फोटो सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीनों ही नेताओं को पदों से हटाकर पार्टी से निलंबित कर दिया था, लेकिन रविवार को पीसीसी अध्यक्ष के दौरे में तीनों की तिकड़ी जबरदस्त सक्रिय रही। रात को करीब पौने 10 बजे प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव व राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोलंकी के निवास पर भी गए और तीनों युवा नेताओं से मिले। इसको लेकर राजनीतिक हलके में चर्चाओं का बाजार गरम रहा। इसके बाद वे कांग्रेस नेता रामलखन डंडोतिया से भी मिले।