पाक में बकरे को कुर्बान कर उड़ाई गई अंधविश्वास की फ्लाइट, सोशल मीडिया भड़का

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने ATR-42 प्लेन की उड़ान से पहले काले बकरे की कुर्बानी दी। लोकल मीडिया के मुताबिक हाल में हुए हादसे के बाद पहली उड़ान की सेफ्टी के लिए ऐसा किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर एयरलाइंस का मजाक उड़ाया है। लिखा, "ये काले जादू से निपटने का तरीका है।" पाकिस्तान डिफेंस ने भी इसकी आलोचना की। ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "दुनिया को फ्लाइट सेफ्टी में सुधार का तरीका पीआईए से सीखना चाहिए।" बता दें कि 7 दिसंबर को एक विमान हादसे में 47 लोगों की मौत होने के बाद पीआईए ने अपने सभी नौ एटीआर प्लेन की उड़ान रोक दी थी। 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीआई के एक ऑफिशियल ने बताया कि काले बकरे की कुर्बानी रविवार को बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दी गई। ATR-42 प्लेन के पास रनवे पर ही स्टाफ ने काले बकरे की कुर्बानी दी। इसके बाद ही प्लेन ने मुल्तान के लिए उड़ान भरी। ATR-42 प्लेन (PK-681) ने इस्लामाबाद से शाम को 6.40 बजे मुल्तान के लिए उड़ान भरी और तय शेड्यूल के तहत रात 9.45 बजे राजधानी लौट आया। ऑफिशियल के मुताबिक, हालांकि कुर्बानी का फैसला मैनेजमेंट की ओर से नहीं लिया गया था।

टेस्ट के बाद ही उड़ान की मंजूरी
हादसे के बाद ATR-42 प्लेन की यह पहली सर्विस थी। इस ट्विन टर्बोप्रोप एयरक्राफ्ट में 48 पैसेंजर्स के बैठने की जगह है।  नेशनल फ्लैग कैरियर के स्पोक्सपर्सन ने कहा, "सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने ATR-42 के बेड़े को टेस्ट के बाद ही उड़ान की मंजूरी देने का फैसला किया था। इससे पीआईए की ग्वादर, तरबत, पंजगुर, मोइनजोदाड़ो, झोब, बहावलपुर, डीजी खान, चितराल और गिलगित की उड़ानों पर असर पड़ा है। मुल्तान जाने वाले ATR-42 प्लेन का टेस्ट हो चुका था, उसके बाद ही उसे मंजूरी दी गई थी।"

इमरान खानबोले- हम गर्त में जा रहे हैं
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने पहले ट्वीट में लिखा, "हैरत है कि हम इतने गर्त में जा रहे हैं, पीआईए दुनिया की टॉप एयरलाइंस में गिनी जाती थी और
अब वो अपने विमानों की सुरक्षा के लिए बकरों की कुर्बानी दे रही है। दूसरे ट्वीट में लिखा, "पीआईए की सेफ्टी और क्रेडिबिलिटी के तरीके से पता चलता है कि हमारे करप्ट रूलर्स कैसे देश को बनाना रिपब्लिक बना रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });