
उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ कर रहे है। कार्पोरेट के प्रति श्री नरेन्द्र मोदी की उदारता बताने के पहले श्री राहुल गांधी को बताना पड़ेगा कि गौतम अडानी को 72 हजार करोड़ रूपए, अनिल अंबानी को 13 हजार करोड़ रूपए, और मित्तल बंधुओं को 97 हजार करोड़ रूपए और रूइया ब्रदर्स को 58 हजार करोड़ रूपए यूपीए सरकार ने ही मंजूर किए थे तब यूपीए सरकार का रिमोट कंट्रोल खुद श्री राहुल गांधी के हाथ में था।
श्री अजयप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी असंदिग्ध है। उन्होंने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन श्री राहुल गांधी अपनी परिपक्वता पर सवालिया निशान खुद लगा रहे है। बेहूदा आरोप लगाकर जग हंसाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी स्वयं नेशनल हेराल्ड में 5000 करोड़ रूपए की हेरा फेरी के आरोपी है और जमानत पर है, लेकिन उन्होंने अरविन्द केजरीवाल के पद चिन्हों पर चलकर झूठ का रिकार्ड बनाने की कसम खा रखी है।