भोपाल। आमिर खान की फिल्म 'दंगल" का भाजपाई विरोध कर रहे हैं परंतु भाजपा की सरकारें इसे टैक्स फ्री कर रहीं हैं। छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार के बाद अब मप्र की शिवराज सिंह सरकार भी दंगल को टैक्स फ्री करने जा रही है।
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने के बाद इसे बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं, वित्त मंत्री जयंत मलैया ने सोमवार को फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि वाकई में फिल्म बेहतरीन है और समाज को संदेश देती है।
बता दें कि सहिष्णुता पर बयान देने के बाद से ही आमिर खान लगातार भाजपाईयों के निशाने पर है। भाजपा का कट्टरवादी गुट कतई नहीं चाहता कि देश मं आमिर खान की फिल्में चलें। यह गुट आमिर खान को इंडस्ट्री से बाहर भेजना चाहता है जबकि भाजपा का उदारवादी गुट फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।