
विकलांग गनेशी राठौर पिता गंगा राठौर के छोटे भाई लोटन प्रसाद ने बताया की गनेशी राठौर जो की पूर्णत: अशक्त है उसेे शासन की प्रत्येक योजनाओ का लाभ मिलना चाहिए लेकिन गनेशी राठौर को न तो गरीबी रेखा की सूची में जोडा गया और न ही किसी तरह का लाभ दिया गया है। सिर्फ वृद्धा पेंशन देकर अपनी कर्तव्यो से इतिश्री कर लिया गया।
गनेशी राठौर के छोटे भाई ने बताया की गनेशी राठौर पूरी तरह से अशक्त होने के कारण मे उसकी देखभाल करता हॅू। वहीं कार्यशाला में जनप्रतिनिधि सोफे में बैठ कर योजनाओ का गुणगान कर रहे थे वहीं जमीन पर लेटे अशक्त को केन्द्र व प्रदेश शासन की प्रभावी योजना का लाभ तो दूर उसे कुर्सी तक मुहैया नही कराई गई या फिर कहा जा सकता है की जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने देखकर भी पूर्ण अशक्त वृद्ध को अनदेखा कर दिया।