मोदी के आवास योजना समारोह में जमीन पर पड़ा रहा अशक्त, कुछ नहीं मिला

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्रों के वितरण समारोह में एक ओर जहां सब प्रदेश शासन के अनेको योजनाओ को बताकर गुणगान किया जा रहा था वहीं मंच के सबसे आगे बैठे पूर्ण अशक्त 65 वर्षीय वृद्ध पर जनमानस का ध्यान बना हुआ था, बावजूद इसके मंच के पहली ही लाईन में बैठे विकलांग गनेशी पिता गंगा राठौर उम्र 65 वर्ष निवासी ठोडीपानी भी इस कार्यशाला में पहुंचकर योजनाओ का लाभ पाने घंटो लेटा हुआ था, लेकिन इस पूरी कार्यशाला में न तो किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान गया वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी अनदेखा कर दिया गया। 

विकलांग गनेशी राठौर पिता गंगा राठौर के छोटे भाई लोटन प्रसाद ने बताया की गनेशी राठौर जो की पूर्णत: अशक्त है उसेे शासन की प्रत्येक योजनाओ का लाभ मिलना चाहिए लेकिन गनेशी राठौर को न तो गरीबी रेखा की सूची में जोडा गया और न ही किसी तरह का लाभ दिया गया है। सिर्फ वृद्धा पेंशन देकर अपनी कर्तव्यो से इतिश्री कर लिया गया। 

गनेशी राठौर के छोटे भाई ने बताया की गनेशी राठौर पूरी तरह से अशक्त होने के कारण मे उसकी देखभाल करता हॅू। वहीं कार्यशाला में जनप्रतिनिधि सोफे में बैठ कर योजनाओ का गुणगान कर रहे थे वहीं जमीन पर लेटे अशक्त को केन्द्र व प्रदेश शासन की प्रभावी योजना का लाभ तो दूर उसे  कुर्सी तक मुहैया नही कराई गई या फिर कहा जा सकता है की जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने देखकर भी पूर्ण अशक्त वृद्ध को अनदेखा कर दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!