
ये है मामला
बोरिया गांव निवासी विक्रम(28) पुत्र हरिसिंह मीणा, पिपड़िया मोटा निवासी रवि मीना(24) पुत्र ह्दयमोहन, हरिपुरा निवासी राहुल(24) पुत्र प्रकाश बघेल और बाला बरखेड़ा निवासी बंटी(19) पुत्र लाखनसिंह मीणा शुक्रवार-शनिवार की रात में करीब 12 बजे बोलेरो से बड़ा बाजार की तरफ जा रहे थे। ये सभी रामद्वारा से ढोलखेड़ी जा रहे थे। राहुल बघेल और विक्रम ने बताया कि बड़ा बाजार में सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के घर से थोड़ी दूरी पर उनका बेटा मुदस्सिर अपने चार अन्य साथियों के साथ खड़ा था। रास्ते में उसने अपनी कार खड़ी कर रखी थी। जब हम लोगों ने कार रास्ते से हटाने को कहा तो मुदस्सिर ने बहस के साथ ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
राहुल का आरोप है कि मुदस्सिर ने मेरी गर्दन पर छुरी मारी लेकिन मैंने हाथ अड़ा लिया, जिससे छुरी मेरे हाथ में जा लगी। हाथ में पांच टांके आए हैं। वहीं, इस हमले में रवि को भी चोट आई है। राहुल का आरोप है कि सांसद के बेटे ने चारों युवकों ने साथ मारपीट भी की।
एसपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
मारपीट के विरोध में कई युवक एसपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। बघेल और मीणा समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि सांसद के बेटे मुदस्सिर और अन्य लोगों द्वारा शहर में अशांति और भय का वातावरण बनाया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल देवेंद्रसिंह राठौर का कहना था कि शहर में आंतक का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को शहर की शांति के लिए सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए।
प्रकरण दर्ज किया है
राहुल बघेल और रवि मीणा के साथ हुई मारपीट के मामले में चौधरी मुदस्सिर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित युवकों के बयान दर्ज किए हैं। -नागेंद्र कुमार पटेरिया, सीएसपी, विदिशा