नई दिल्ली। आयकर विभाग अक्सर देश में छिपे काले कारोबारियों के बारे में गोपनीय सूचनाएं मांगता है, अवार्ड भी देता है परंतु ज्यादातर लोग आयकर के अफसरों पर भरोसा नहीं करते परंतु वही लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं। वो सीधे पीएमओ में फोन पर सूचनाएं दे रहे हैं। सूचनाएं पुख्ता होने पर पीएमओ की ओर से आयकर अधिकारियों को सीधे छापामारी के आदेश दिए जा रहे हैं। आयकर विभाग ने अब तक 505 करोड़ का कालाधन पकड़ कर लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार 8 नवंबर के बाद से ही पीएम ऑफिस में हर रोज 15-20 फोन रोज आते हैं और अब तक पीएमओ के पास 600 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं। इनके आधार पर अब तक पड़े छापों में 80 प्रतिशत पीएमओ के निर्देश पर डाले गए और इनमें 100 प्रतिशत सफलता भी मिली है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पीएमओ में फोन आता है उसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने के बाद ईडी या आयकर विभाग को दी जाती है और विभाग तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारते हैं।