
गृह मंत्रलय में दाऊद समेत कुख्यात आतंकियों और अपराधियों की सूची तैयार कर उन्हें कठघरे में खड़ा करने की रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद भारत इस संबंध में पूरा ब्योरा नए सिरे से सौंपेगा। एक टीम भी अमेरिका जा सकती है जो मसूद अजहर, हाफिज सईद और जकीउर्रहमान लखवी जैसे आतंकियों पर कार्रवाई के लिए पाक पर दबाव की अपील करेगी।
सूत्रों ने कहा कि वांछित सूची में दाऊद इब्राहिम का नाम पहले नंबर पर है, क्योंकि डी- कंपनी का कारोबार भारत को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। दाऊद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिलकर भारत में हमलों की रणनीति बनाता है और आतंकियों को वित्तीय मदद भी देता है। वह हवाला और जाली नोटों के जरिये अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने में जुटा है।