
कैसे काम करता है रैंजमवेयर
ये एक JPEG फाइल (फोटो) के रूप में सर्कुलेट हो रहा है। इस फ़ाइल को ओपन करने के ली जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो ये आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन की फाइल्स को एन्क्रिप्ट करके लॉक कर देता है। इसके बाद ये आपसे 365 डॉलर यानी लगभग 25 हजार रुपये की मांग करता है जो आपको बिट्क्वाइन के रूप में देने होते हैं।
क्या कहते हैं जानकर
रिपोर्ट्स में कहा गया है की फेसबुक मैसेंजर पर यह रैंजमवेयर .SVG एक्सटेंशन वाली इमेज फ़ाइल के तौर पर भेजे जा रहे थे। हालांकि फेसबुक ने फिलहाल इससे इससे इनकार किया है। हालांकि कई दूसरी वेब सिक्योरिटी फर्म ने माना है कि फेसबुक की कमी का फायदा उठा कर ऐसा किया जा रहा है। रिसर्चर्स ने पाया है कि यह रैंजमवेयर फेसबुक, लिंक्ड इन और दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों तक भेजा जा रहा है।