नईदिल्ली। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को पहले से पता था कि नोटबंदी होने वाली है। बस उन्हे इसकी सही तारीख का पता नहीं था लेकिन नवम्बर मे हुई नोटबंदी के लिए वो फरवरी से तैयारी कर रहे थे। यह खुलासा बिजनेस स्टैंडर्ड ने किया है। अब सवाल यह है कि क्या उन्होंने यह खबर अपने मंत्रियों और अफसरों के बीच भी लीक कर दी थी। सवाल यह भी है कि क्या इनके अलावा भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्रियों को भी इसकी सूचना थी और वो किस तरह की तैयारियां कर रहे थे।
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर के मुताबिक फरवरी-मार्च 2016 में हरियाणा और मध्य प्रदेश की राज्य सरकारों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनैन्स एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) से संपर्क किया था। एनआईपीएफपी को नोटबंदी के किसी राज्य पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन करने को कहा गया था। रीसर्च की घोषणा आधिकारिक तौर पर जुलाई में की गई थी लेकिन इससे पहले की रीसर्च का काम पूरा कर रिपोर्ट सौंपी जाती उससे पहले ही नोटबंदी की घोषणा हो चुकी थी।
एनआईपीएफपी नई दिल्ली स्थित एक थिंक-टैंक ऑटोनोमस सोसायटी है। खबर के मुताबकि सरकार के रीसर्च का यह कदम उठाने की वजह अर्थक्रांति प्रतिष्ठान एनजीओ की रिपोर्ट थी जिसके सुझावों का आकलन किया जाना था। इसी एनजीओ ने करेंसी के बड़े नोटों को निकालने का भी सुझाव दिया था। मध्य प्रदेश सरकार के कर विभाग को लगा कि इस रिपोर्ट का आकलन किया जाना जरूरी था क्योंकि उसमें टैक्स सिस्टम से जुड़ी भी कुछ जरूरी बातें थी।
यह खबर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले में उच्च स्तर की गोपनीयता रखने वाली बात पर भी सवालिया निशान खड़ी करती है। वहीं एनजीओ अर्थक्रांति लंबे समय से नोटबंदी पर दावा करता रहा है कि यह उनका आइडिया था। एनजीओ प्रमुख अनिल बोकिल का दावा है कि उनके संस्थान ने नरेंद्र मोदी से उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले हुई एक बैठक में नोटबंदी का सुझाव दिया था। अर्थक्रांति का दावा है उसने अपनी रिपोर्ट में नोटबंदी के अलावा टैक्स सिस्टम, बैंकिंग टांस्कैंशन्स, जैसे कई सुझाव दिए थे।