जनधन खातों में जमा कालाधन गरीबों को मिलेगा: मोदी

मुरादाबाद। नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां हुई रैली में संकेत दिए कि जनधन खातों में बड़ी रकम जमा कराने वालों को सरकार नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिमाग लगा रहा हूं। गरीब के खातों में जिन लोगों ने पैसा डाला है, वह जेल में जाएगा और वह रुपया गरीब के घर जाएगा लेकिन जिसने भी आपके जनधन खाते में पैसा डाला है, वह उठाइए मत।’’ बता दें कि मोदी का यह बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि नोटबंदी के बाद 25 करोड़ जनधन खातों में 21 हजार करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। 

कतारों काे खत्म करने के लिए मैंने आखिरी कतार लगाई है
मोदी ने नोटबंदी के अपने फैसले पर कहा, ''भाइयों-बहनो! मैं हैरान हूं। आपने देखा होगा कि अच्छे-अच्छे लोगों के चेहरे से चमक चली गई। पूरा दिन मोदी-मोदी कर रहे हैं। पहले मनी-मनी करते थे। आज कतार-कतार चिल्लाने वाले नेता ये भूल गए कि कभी चीनी के लिए, कभी मिट्टी के तेल के लिए कतारें लगानी पड़ती थी। इन कतारों काे खत्म करने के लिए मैंने आखिरी कतार लगाई है। मैं दिमाग लगा रहा हूं अभी। दिमाग खपा रहा हूं। गरीब के खातों में जिन लोगों ने पैसा डाला है, वह जेल में जाएगा और वह रुपया गरीब के घर जाएगा।

अपने जनधन अकाउंट से पैसा मत निकालना
मोदी ने कहा, ''बैंक के बाहर वो कतार लगाता है, जो ईमानदारी से पैसा कमाता है। गरीबों के घर बाहर कतार लगाने वालों की जनधन खातों पर नजर है लेकिन जिसने भी आपको पैसा दिया है। वह उठाइए मत। एक रुपया मत उठाइए। देखिए, वो आपके घर रोज चक्कर काटेगा। आपके पैर पकड़ेगा। आप उसे कुछ मत कहना। सिर्फ यही कहना कि दादागीरी मत करो, नहीं तो मोदी को चिट्ठी लिखता हूं। बेईमान लोग इसमें फंसे हैं। जिनके भी खाते में दूसरों ने पैसे डाल दिए हैं, वे उसे वैसे ही रहने दें। मैंने 50 दिन मांगे हैं। दिमाग लगा रहा हूं।

क्या किसी अमीर को गरीब का पैर पकड़ते देखा था- मोदी
मोदी ने कहा, " भ्रष्टाचारी लगे रहते थे। कहते थे- नोट छापते रहो। बंडल के बंडल कहां जाते थे? मैं भी पीछे लगा रहा। अब लोग गरीबों के पैर पकड़ते हैं कि मेरा दो-तीन लाख रुपया अपने खाते में डाल दो। कभी किसी अमीर को गरीब के पैर पकड़ते देखा था? मोदी बोले, "आज जिन बेईमान लोगों ने पैसा जमा किया है। उनके पास बैंकों के बाहर कतार लगाने की ताकत नहीं है। वो गरीबों के घर के बाहर कतार लगाता है।"

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });