सरपंच की स्कूल बस ने मासूम को कुचला, पुलिस ने ड्रायवर को भी नहीं पकड़ा

Bhopal Samachar
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के पंचेड़ में स्कूली बस की चपेट में आने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई. हादसा स्कूल बस को रिवर्स लेने के दौरान हुआ. बस और स्कूल स्थानीय सरपंच का है। दबदबे के कारण पुलिस ने बस के ड्रायवर को गिरफ्तार ही नहीं किया। परिजनों ने बच्चे की लाश रखकर प्रदर्शन किया तो ड्रायवर को हिरासत में ले लिया, गिरफ्तारी फिर भी नहीं की गई। पुलिस अब जांच कर रही है कि बच्चे की मौत कैसे हुई। 

नामली थाना पुलिस के अनुसार, पंचेड़ गांव में सरपंच ही एक निजी स्कूल का संचालक करता है. सरपंच के स्कूल की बस की चपेट में आने से बुधवार सुबह छह साल की खुशी की मौत हो गई. हादसे के लिए ड्राइवर को जिम्मेदार बताया जा रहा है. आरोप है कि ड्राइवर ने लापरवाही से बस को रिवर्स लिया, जिसके चलते पिछले पहिए के चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने बच्ची के शव को ले जाने से मना कर दिया और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके पर ही धरना पर बैठ गए.

घटना की जानकारी मिलने पर नामली थाने का पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे बाद अफसरों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. नामली थाना पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!