एडीएम ने भोपाल गैस हादसे की बरसी को उत्सव बताया

भोपाल। इतने बरस बाद भी रूह कंपा देने वाले भोपाल गैस हादसे की बरसी को एडीएम रत्नाकर झा ने एक उत्सव और सामान्य दिन करार दिया है। इसके बाद रत्नाकर झा भोपाल गैस पीड़ितों समेत आमजन के निशाने पर भी आ गए हैं। 

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने झा के बयान को संज्ञान में लेने की बात कही है। मंत्री सारंग ने कहा, “किसी अधिकारी ने ऐसी टिप्पणी की है तो वह आपत्तिजनक है, सरकार निश्चित तौर पर इसका संज्ञान लेगी।” भोपाल गैस बरसी के दिन अवकाश को लेकर झा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि यह सामान्य दिन है, जिसको बरसी सेलिब्रेट करना है, जो प्रभावित लोग हैं, इकट्ठा होंगे, कार्यक्रम करेंगे, उसकी प्रशासन ने अनुमति दे दी है।

झा के इस बयान पर कांग्रेस ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई है। पार्टी की भोपाल इकाई के अध्यक्ष पी.सी. शर्मा ने कहा कि एडीएम का यह बयान निंदनीय है, उन्होंने इस बयान के जरिए उन हजारों लोगों का अपमान किया है जो गैस हादसे में मारे गए। ऐसे अफसर पर कार्रवाई होनी चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });