बड़ी खबर: मुख्य सचिव के यहां कालेधन की तलाश, आयकर का छापा

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। मुख्य सचिव किसी भी प्रदेश में मुख्यमंत्री के बाद सबसे ताकतवर व्यक्ति होता है। प्रदेश का सबसे सीनियर आईएएस अफसर और रिकॉर्ड बेदाग। तभी तो वो मुख्य सचिव बनता है लेकिन चेन्नई में आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के अन्ना नगर स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की। टीम यहां कालाधन तलाश रही है। श्री राव का कनेक्शन रेड्डी बंधुओं से बताया जा रहा है। शायद यह देश का पहला मामला है जब मुख्य सचिव स्तर के अफसर के यहां आयकर की छापामार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले दिसंबर 2015 में अरविंद केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के ऑफिस पर सीबीआई ने छापा मारा था।

दूसरी तरफ, राज्य में विपक्षी नेता एमके स्टालिन ने मुख्य सचिव राममोहन राव के घर पर आयकर विभाग के छापे को तमिलनाडु के लिए शर्मनाक व राज्य का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आय़कर विभाग ने ऐसे किसी मुख्य सचिव के घर पर रेड डाली हो।

तमिलनाडु के सबसे बड़े अफसर मुख्य सचिव राममोहन राव के यहां आयकर विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) की दो टीमें छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। 1985 बैच के आईएएस राममोहन राव विजिलेंस कमिश्नर और कमिश्नर ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स की पोस्ट भी संभाल चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इन छापों का कनेक्शन बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि शेखर रेड्डी के यहां छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई थी। शेखर रेड्डी के अलावा श्रीनिवास रेड्डी के यहां भी छापे पड़े थे। दोनों रेत खनन के कारोबार से जुड़े हैं। शेखर को एआईएडीएमके के कई नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, शेखर रेड्डी का संबंध तमिलनाडु के टॉप आईएएस अफसर से भी बताया गया था। शेखर रेड्डी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम मंदिर के ट्रस्ट का सदस्य भी था। छापे के बाद उसकी मेंबरशिप छीन ली गई थी।

जयललिता के लिए लाया था प्रसाद
शेखर रेड्डी की ओ पन्नीरसेल्वम के साथ तिरुपति मंदिर में खींची गई फोटो भी सामने आई थी। बता दें कि शेखर रेड्डी जयललिता की बीमारी के दौरान चेन्नई के अपोलो अस्पताल में तिरुपति से प्रसाद लेकर भी पहुंचा था

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!