कालाधन: भाजपा के सम्मान प्राप्त नेता के यहां सोना, चांदी, हीरे और प्लेटिनम के आभूषण

भोपाल। पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए कालाधन के विरुद्ध अभियान में आरएसएस के तीन पीढ़ी और भाजपा के सम्मान प्राप्त मीसाबंदी नेता सुशील कुमार वासवानी के यहां से शहर भर के कालेचारों के चिट्ठे, बैंक में गोलमाल के अलावा सोना, चांदी समेत हीरे और प्लेटिनम के आभूषण भी मिले हैं। बता दें कि प्लेटिनम दुनिया की सबसे दुर्लभ एवं मूल्यवान धातु है। केवल अमेरिका के पास इसका भंडार है। 

आयकर विभाग की छानबीन में दस्तावेजों से सामने आया है कि वासवानी के महानगर को-ऑपरेटिव बैंक में नोटबंदी के बाद से स्थानीय बैंकों से कई गुना लेन-देन हुआ और 1000-500 की पुरानी करेंसी बदलने का कारोबार जैसा चला।

सूत्रों के मुताबिक वासवानी परिवार के यहां छापे में मिले करीब सात किलोग्राम सोने और इसके जेवरात में से करीब साढ़े चार किलोग्राम तो परिवारजन को दे दिया गया। शेष दो किलो छह सौ ग्राम आयकर विभाग ने जप्त किया है। सूत्र बताते हैं कि वासवानी का एक लॉकर अभी नहीं खोला जा सका है, जिसमें और भी आभूषण और संपत्ति मिलने की संभावना है।

सूत्रों का कहना है कि आयकर को महानगर को-ऑपरेटिव बैंक में नोटबंदी के बाद नोट बदले जाने की संदिग्ध गतिविधियों के कई दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों में सामने आया है कि 1000-500 के नोटों के बंद होने के बाद उन्हें बदलने में बैंक ने हाथ पूरी तरह खोल दिया था।

विभाग को यह आशंका है कि बैंक के इस तरह के रुख से बड़ी मात्रा में कालाधन भी सफेद हुआ। सूत्र बताते हैं कि बैंक में नोटबंदी के बाद खोले गए नए खातों में भी 50 लाख से एक करोड़ के लेनदेन के दस्तावेज आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले हैं। आयकर यह जांच कर रही है कि इन खातों में जमा कराने वाले लोगों की आय के साधन क्या हैं और उनके पास राशि कहां से आई?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!