पटना। बाबारामदेव शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से उनके आवास पर मिले। लालू प्रसाद से उनका हाल चाल लिया। लालू प्रसाद पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। बाबा रामदेव इसको लेकर ही उनसे मिले पहुंचे थे। लालू से मिलने के बाद निकलने पर बाबा रामदेव ने कहा कि 'लालू सामाजिक, राजनीतिक धरोहर है, देश की राजनीति के लिए इनका स्वस्थ रहना आवश्यक है"।
नोटबंदी से कोई आर्थिक मंदी नहीं
बाबा रामदेव ने नोटबंदी से आर्थिक मंदी को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि नोटबंदी से किसी प्रकार की कोई आर्थिक मंदी नहीं आया है। ये सब केवल अफवाह फैलाया जै रहा है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी अपने Tweet पर बाबा रामदेव से मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपलोड की है।