
मप्र के बैतूल जिले की आमला नरगपालिका सीएमओ कविता येडे ने ज्वाइनिंग के बाद जब नगरपालिका के दस्तावेजों की जांच की तो खुलासा हुआ कि कांग्रेस नेता शरद उर्फ़ पप्पू जैसवाल के भाई और पेशे से ठेकेदार राजेश जैसवाल ने पिछले आठ महीने से बस स्टैंड का वाहन विराम शुल्क जमा नहीं किया है। जैसवाल ने जो चेक दिए भी गए वो बाउंस हो गए, जिस पर सीएमओ ने ठेका निरस्त कर दिया। इस बात से बौखलाए कांग्रेस नेता शरद जैसवाल ने सीएमओ को दफ्तर में जाकर धमकी दी।
कांग्रेस नेता का आपराधिक रिकॉर्ड
कांग्रेस नेता शरद उर्फ़ पप्पू जैसवाल आमला थानाक्षेत्र का एक कुख्यात बदमाश रहा है, जिसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं और जिलाबदर की कार्यवाही लंबित है। कविता ने जब शरण के खिलाफ पुलिस में एफआईआर करानी चाही तो पुलिस भी शरद का ही साथ देते नजर आई। अंतत: कविता की हताशा मीडिया के सामने प्रकट हुई।