बिड़ला और सहारा समूहों ने मोदी और शिवराज को घूस दी थी: केजरीवाल

Bhopal Samachar
भोपाल। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाए कि बिड़ला और सहारा समूहों की ओर से गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घूस दी गई थी। इसका रिकॉर्ड उनके दस्तावेजों में दर्ज है जो आयकर छापामारी में मिले थे। इसलिए उनकी जांच आगे नहीं बढ़ाई गई। 

लानत है ऐसे बेटे को जो अपनी मां को लाइन में लगाता है
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां द्वारा नोटबंदी के बाद बैंक की कतार में खड़े होकर चार हजार रुपये निकाले जाने का जिक्र करते हुए कहा, "मोदी जी रोज नाटक करते हैं, अपनी मां को लाइन में लगा दिया चार हजार रुपये के लिए, क्या अच्छा लगता है कि देश के प्रधानमंत्री की मां लाइन में लगे? लानत है ऐसे बेटे को जो अपनी मां को लाइन में लगाता है."

8 लाख करोड़ का कर्ज माफ करने की गई नोटबंदी 
केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की नीयत पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वे अपने कुछ मित्र उद्योगपतियों का आठ लाख करोड़ का कर्ज माफ करना चाहते हैं, इसके लिए सारे गरीबों की जमा पूंजी बैंकों में जमा करा ली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों ही कुछ कारोबारियों का आठ हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है. उनमें विजय माल्या के 1200 करोड़ का कर्ज भी है.

माल्या का कर्जा भी माफ कर दिया
केजरीवाल ने कहा कि पहले माल्या को देश से भगाया और फिर उसका कर्ज माफ कर दिया. इसी तरह अन्य लोगों का भी कर्ज माफ करना है, इसी के लिए पूरे देश को कतार में खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ गरीब, किसान को अपने बेटे-बेटी की शादी के लिए ढाई लाख रुपये नहीं मिल रहे, दूसरी ओर कर्नाटक में मोदी के करीबी जनार्दन रेड्डी 500 करोड़ रुपये अपनी बेटी की शादी में खर्च कर देते हैं.

आप संयोजक केजरीवाल ने आयकर विभाग द्वारा बिड़ला और सहारा समूह के ठिकानों पर मारे गए छापों में मिले दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि इन दस्तावेजों के मुताबिक, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रकम दिए जाने का खुलासा हुआ है. यही कारण है कि इन दस्तावेजों की जांच नहीं कराई जा रही है.

जनसभा को आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भी संबोधित किया. इससे पहले केजरीवाल सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से नियमित उड़ान से भोपाल पहुंचे, जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!