तुम क्यों परेशान हो रहे हो, जाओ अपना काम करो: ऋषि कपूर @तैमूर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ख़ान और अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने बेटे का नाम तैमूर अली ख़ान क्या रख दिया, जैसे कोई गुनाह कर दिया हो। सोशल मीडिया में तैमूर नामकरण को लेकर बवाल मच गया और बेटे का ये नाम रखने के लिए सैफ़ और करीना के फ़ैमिली मेंबर्स को ट्रॉल और टारगेट किया जा रहा है। ऐसे लोगों को करीना के अंकल और तैमूर के नाना ऋषि कपूर ने बेहद करारा जवाब दिया है।

ऋषि ने बुधवार को ट्वीटर के डावर करीना और सैफ़ अली ख़ान को बेटे के जन्म पर बधाई दी और जानकारी दी की मां-बेटे दोनों ठीक हैं। इसके बाद ऋषि के कुछ चाहने वालो ने करीना-सैफ़ के बेबी के नाम तैमूर को लेकर ऋषि से सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए। पहले तो ऋषि ने ट्वीट करके कहा की कोई माता-पिता अपने बच्चे का क्या नाम रख रहे हैं, इसको लेकर लोग इतने परेशान क्यों हो रहे हैं? अपना काम करिए, इससे आपको क्या मतलब। माता-पिता की इच्छा। लेकिन इसके बाद भी कुछ फॉलोअर्स ने भद्दे कमेंट करना जारी रखा तो ऋषि को गुस्सा आ गया। उन्होंने कुछ ट्वीट्स को चुनकर उन्हें सीधा जवाब दिया।

एक ट्वीट में कहा गया था कि पेरेंट्स इतना बेहूदा नाम कैसे रख सकते हैं। इस तरह का नाम कभी नहीं सुना। इसके जवाब में ऋषि ने लिखा कि तुम अपना काम करो। तुम्हारे बच्चे का नाम तो नहीं रखा? तुम होते कौन हो पूछने वाले? एक और फॉलोअर ने हद कर दी, जब तैमूर नाम पर चिंता ज़ाहिर करते हुए पूछा- लोगों की चिंता जानने के लिए आपको तैमूर और औरंगज़ेब का इतिहास जानना होगा। तब आपको पता चलेगा कि इन लोगों ने क्या अत्याचार किए हैं? इसके जवाब में ऋषि ने कहा- अलेक्ज़ेंडर और सिकंदर कोई संत नहीं थे।

ये दुनिया भर में बेहद प्रचलित नाम हैं। तुमको क्या तकलीफ़ है? एक अन्य फॉलोअर ने इस नाम को कपूर फ़ैमिली के पुरखों से जोड़ते हुए लिखा कि पृथ्वीराज कपूर से तैमूर अली... ये परिवार की गिरावट को दर्शाता है। पुरखों की आत्मा रो रही होगी। इस फॉलोअर को ऋषि कपूर ने कहा कि मेरे पुरखे क्या सोच रहे होंगे, ये सोचकर तुम क्यों परेशान हो रहे हो, जाओ अपना काम करो। इसके बाद ऋषि ने इस बहस को रोकते हुए कहा कि अगर और बहस होगी तो वो ब्लॉक करते जाएंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!