ज्योतिष: नोटबंदी से उठा तूफान सितम्बर तक प्रभावी रहेगा

Bhopal Samachar
बस कुछ दिन और बाकी है। 2016 विदा होने वाला है। आने वाले वर्ष मे चार बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। जिनमें से प्रमुख है शनिदेव का राशि परिवर्तन यह 26 जनवरी को धनु राशि मे जायेंगे। राहु व केतु अगस्त मे राशि परिवर्तन करेंगे वही गुरुदेव सितम्बर मे तुला राशि मे जायेंगे। शनि देव वक्री होकर 14 जून से 16 अक्टूबर तक वृश्चिक राशि मे भ्रमण करेंगे। 16 अक्टूबर से फ़िर धनु राशि मे भ्रमण करेंगे। मंगल महाराज कुम्भ राशि से तुला राशि तक पूरे वर्ष मे भ्रमण करेंगे। आइये देखते है उक्त गोचर के अनुसार सभी राशियों के लिये वर्षफल कैसा रहेगा :

शनि का धनु राशि मे प्रवेश तेल ,लोहा, सोना, चाँदी ,ताम्बा तथा अन्य धातुओं का व्यापार मे शुभ प्रभावकारी रहेगा।
कन्या का गुरु अर्थ व्यवस्था को दुरुस्त करेगा।
अगस्त तक वित्तीय क्षेत्र मे छापेमारी की बड़ी कार्यवाही होगी जब तक गुरु तुला मे नही जाता तब तक कालेधन के खिलाफ सरकार की कठोर कार्यवाही चलती रहेगी।
अगस्त से राहु केतु राशि परिवर्तन कर क्रमशः कर्क व मकर राशि मे जायेंगे।
कर्क का राहु सामजिक क्षेत्र मे बड़ी क्रांति को जन्म देता है चूँकि राहु कर्क राशि मे है इसीलिए समुद्र के पास के देशों मे बड़ी क्रांति होगी ।
सिंधु जल विवाद तूफान बनकर जम्मू कश्मीर व भारत पाकिस्तान की राजनीति को नई दिशा दे सकता है।
धनु का शनि धर्म के क्षेत्र मे आमूलचूल परिवर्तन ला सकता है।
राम मंदिर मुद्दे मे निर्णायक समय आयेगा।

सितम्बर के बाद
सितम्बर के बाद गुरु महाराज शनि के दृष्टि से हटकर तुला राशि मे जायेंगे, इस समय अर्थ व्यवस्था बेहतर होगी। लोगों का बेंकिंग व्यवस्था मे विश्वास बहाल होगा।
मोदी सरकार कालेधन की लड़ाई मे अच्छी सफलता प्राप्त करेगी।
उद्योग धंधों ,कामकाज मे गतिशीलता आयेगी ।
मेष, मिथुन ,कर्क ,सिंह तुला ,वृश्चिक कुम्भ के लिये समय शुभ रहेगा।
वृष, कन्या, धनु, मकर तथा मीन के लिये समय सामान्य रूप से कष्टप्रद हो सकता है।

पंडित चंद्र शेखर नेमा "हिमांशु "
Whatsup only
9893280184

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!