ऐसे लोगों को कपड़े उतारकर नंगे नाचना चाहिए: भारत के रक्षामंत्री

पणजी। भारत के रक्षामंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने अपनी आलोचना करने वाले एक मीडिया समूह को निशाना बनाते हुए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। पर्रिकर बोले कि टीआरपी के लिए कुछ लोग बेवजह की बात करते हैं ऐसे लोगों को प्रचार के लिए कपड़े उतारकर नंगे नाचना चाहिए। बता दें कि विवादित बयान के कारण पूर्व में मोदी सरकार ने उन्हे चुप रहने की सलाह दी थी। उनके बयानों पर लगी अघोषित पाबंदी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुली थी। 

देश के रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कब क्या कह दें कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल के दिनों में कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे पर्रिकर ने एक बार फिर सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया समूहों को लेकर बयान दिया है।

सोमवार को उत्तरी गोवा के सत्तारी में भारतीय जनता पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि कुछ लोग बेवजह सरकार की आलोचना कर रहे हैं, वो ऐसा सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि टीआरपी ही चाहिए तो नंगे नाचिए खूब टीआरपी मिलेगी।

पर्रिकर ने एक मराठी पत्रकार का 1968 में अमेरिकी राष्ट्रपति के ऊपर लिखे लेख का जिक्र करते हुए कहा कि इससे क्या फर्क पड़ेगा, भला कहां मराठी अखबार और कहां अमेरिकी राष्ट्रपति। ऐसा ही कुछ लोग अब कर रहे हैं, उन्हें अपनी हदों को समझना चाहिए और बकवास नहीं करनी चाहिए।

गोवा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं पर्रिकर
गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पर्रिकर गोवा में एक लोकप्रिय चेहरा हैं, ऐसे में पिछले कुछ समय से प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए लगातार सभाएं कर रहे हैं। मनोहर पर्रिकर इससे पहले सेना की वीरता को आरएसएस से जोड़कर और पाकिस्तान के डीजीएमओ के दया की बात कहने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। मीडिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मोदी सरकार के मंत्री लगातार चर्चा में है। इससे पहले वीके सिंह मीडिया को को वेश्या कह चुके हैं और किरण रिजिजू पीएम से सवाल पूछने पर मीडिया की आलोचना कर चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!