हम शिक्षा विभाग को राज्य परिवहन निगम नहीं बनने देंगे: शिक्षक एवं प्राचार्य कल्याण संघ

Bhopal Samachar
सागर। समग्र शिक्षक एवं प्राचार्य कल्याण संघ मप्र के बैनर तले प्राचार्य, व्याख्याता, प्रअ शिक्षक एवं सहायक शिक्षक एक साथ नजर आये। मौका था संभागीय आयोजन का, इस पर बोलते हुए संगठन के प्रांताध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा- समय की मांग है शिक्षा विभाग के नियमित शिक्षक  एकसूत्र में बंधकर अपने और अपने विभाग के अस्तित्व को बचाने के लिए एक जुट हो। उन्होंने कहा उन्हें अध्यापक साथियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है प्राचार्य, ब्याख्याता, प्रअ शिक्षक आदि सभी मूलरूप से शिक्षक ही है, हमारी वर्तमान संख्या 1 लाख 18 हजार है लेकिन विखराव के कारण हम अपना अस्तित्व खोते जा रहे है। 

सभी में आपसी सांमजस्य जरूरी है, हमने वित्त विभाग के उस नियम को बदलवाने में सफकता पाई जो शिक्षा विभाग के शिक्षको को त्रिस्तरीय समयमान में बाधक था, हमारे संगठन का ही प्रयास से ही व्याख्याताओ को समयमान मिल सका अब शेष संवर्ग को भी इसका फायदा मिलेगा, प्र अ.माध्य शाला को हाईस्कूल प्राचार्य के पद पदोन्नति किये जाने विषयक मामला भी मान.मुख्यमंत्रीजी के सामने रखा चुका है, इस पर भी प्रयास तेज किये जा रहे है.. राज्य शिक्षा सेवा के विन्दुओ पर भी हमने लगभग 5 हजार आपतियां दर्ज कराई है हम किसी भी शर्त पर शिक्षा विभाग को राज्य परिवहन की भांति बंद नहीं होने देंगे।

संगठन के सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं प्र.अ.,प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक सुरेशचन्द्र दुबे ने कहा- हमने और आपने मिलकर समयमान और सहायक शिक्षको को उच्चश्रेणी पदनाम दिलाने का जो बीड़ा उठाया है उसे सात माह के कठिन परिश्रम के बाद इस मुकाम पर ले आये है जहाँ हम कह सकते है कि सफलता हमारे नजदीक है..दोनों मामले जल्द से जल्द मंत्रीपरिषद में पास हो इसके युद्ध स्तर से प्रयास किये जा रहे है .प्रांतीय सरक्षक एल.एन. तिवारी ने शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण का मुद्दा उठाया साथ ही सागर के शिक्षको के संघर्ष और योगदान का स्मरण कराया इस अवसर पर उन्होंने सहायक शिक्षक एवं शिक्षक संघर्स मोर्चा के समग्र संगठन में विलय करने की घोषणा की. टीकमगढ़ प्रभारी वीरेंद्र चंसोरिया ने जिले में हुए नीति विरुद्ध युक्तियुक्तकरण का मामला उठाया। 

बैठक को प्रांतीय सहसंयोजक एवं सम्भागीय प्रभारी-संजय तिवारी, जिला अध्यक्ष डॉ आशुतोष गोस्वामी, अखिलेश पाठक, जिला संयोजक- बसंत तिवारी, आर.आर. मिश्रा दमोह, संतोष जैन इंदौर, अशोक बुनकर,गोपालसिह राठौर-देवास, सागर से आर.के बैध, विनीत चौहान, श्रीमती स्वर्णलता कुमार, शशिभूषण तिवारी,राकेश श्रीवास्तव, अवधेश उपाध्याय, राजीवरत्न गोलंदाज, संजीव श्रीवास्तव,रजनीश मिश्रा, अरविन्द राय, बीना से श्रीवंत पाठक, मनोज ताम्रकार  ने सबोधित किया, इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष मुकेश शर्मा ने श्रीमती स्वर्णलता कुमार को संगठन की महिला शक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री और श्रीमती देवकी नायक को महिला शक्ति प्रकोष्ठ की जिला संयोजक बनाये जाने की घोषणा की, इस अवसर आशुतोष पाराशर और शशिभूषण तिवारी ने संगठन की ओर से प्रांताध्यक्ष मुकेश शर्मा और प्रांतीय संयोजक सुरेशचन्द्र दुबे का शाल और श्रीफल से स्वागत किया...

सागर में गृहमंत्री से भी मिला संगठन-
24 दिसम्बर की देर शाम सभी शिक्षक एवं पदाधिकारी गृहमंत्री भूपेंद्रसिह से मिले और शिक्षको की मांगो का समर्थन करने के लिए स्वागत कर आभार व्यक्त किया साथ ही शिकायत भी रखी कि समयमान वेतनमान और साढ़े अटठाईस हजार सहायक शिक्षको के पद अपग्रेड करने की दिशा में की गई कार्यवाही की फ़ाइले अंतिम निराकरण के लिए केविनेट की बाँट जोह रही है साथ ही प्रांतीय सम्मलेन के लिए मुख्यमंत्रीजी के साथ उनका भी समय माँगा, ग्रहमंत्री ने दोनों विन्दुओ पर समर्थन व्यक्त करते हुए कहा जल्द ही हम दोनों विदुओ समाधान करवाने में पूर्ण सहयोग करेंगे...

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!