कंगना और ऋतिक रोशन के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं. इस विवाद पर हाल ही में कंगना ने एक और राज से पर्दा उठाया है. हमेशा आपसी संबंधों पर चुप रहने वाली कंगना से जब ऋतिक और उनके बीच हुए विवाद के बारे में पूछा तो कंगना ने खुल कर अपना पक्ष रखा.
कंगाना ने कहा कि 'उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे मैं दुनिया के सामने नेकेड हो गई हूं. कई रातें मैंने अपने कमरे में रोते हुए बिताई हैं. मेरे बारे में भद्दी बातें की जा रही थीं. अपने दोस्तों के सर्कल में ही मैं मजाक बन गई थी. लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे. आज भी इस मुद्दे पर मेरे फ्रेंड्स कभी भी बोल देते हैं, लेकिन मैंने कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया. मैं किसी भी तरह विवाद को बढ़ाना नहीं चाहती थी. अब मैं खुद को जीता हुआ महसूस करती हूं.'
पूरा विवाद तब शुरू हुआ था जब कंगना से ऋतिक रोशन के बारे में सवाल किया गया और कंगना ने जवाब में कहा "सिली एक्स" बस यही बात ऋतिक को नागवार गुजरी और शुरू हो गया आरोप प्रत्यारोप का दौर.मामला अब कोर्ट के समक्ष है.