
इसके अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) चालीस साल पुरानी करीब 12 एकड़ क्षेत्र में प्रोफेसर्स कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र के रीडेंसीफिकेशन का प्लान तैयार कर रहा है। यह फ्लाईओवर और मल्टीलेवल पार्किंग उसी प्लान का हिस्सा है। प्रोफेसर्स काॅलोनी राज्य सरकार के रीडेंसीफिकेशन स्कीम में शामिल है। टीटी नगर रीडेंसीफिकेशन के स्थान पर स्मार्ट सिटी की प्लानिंग हो जाने से भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के पास अब कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं बचा है।