
भारत की उत्तर-पूर्वी सीमा (असम) में तैनात सैनिक चन्द्रशेखर दुबे ने सिहोरा स्थित अपने घर के सामने का रास्ता बन्द कर दिए जाने से उसके परिवार को होने वाली समस्या का उल्लेख करते हुए स्थानीय सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी को देश की सीमा से पत्र लिखकर घर का रास्ता भूमाफिया से खुलवाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। सीमा पर तैनात श्री दुबे ने लिखा है की मैं देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात हूँ मेरी समस्या हल करे जिससे में तनावमुक्त होकर देशसेवा कर सकूँ।
यह है मामला
सैनिक ने विधायक को लिखे पत्र में उल्लेख किया है की मैं सिहोरा निवासी हूँ। मैंने वार्ड क्रमांक 11 ज्वालामुखी सिविल कोर्ट सिहोरा के पीछे सन् 2009 में जमीन मूलशंकर पौराणिक ब्राम्हणपुरा सिहोरा निवासी खरीदी थी। जमीन क्रय करने के बाद जब मकान का निर्माण कराया गया था तब मकान के सामने से ही रास्ता दिया गया था । जबकि विक्रेता द्वारा रास्ता विवादित होना नही बताया गया था। उक्त रिक्त रास्ता ही सरल व सुगम था। किन्तु उक्त रास्ते को जो की शासकीय भूमि है उसे प्रशासन ने माननीय न्यायालय सिहोरा को दे दिया है। जिससे उक्त जमीन की घेराबन्दी होने से रास्ता बन्द हो गया है। जिसके बाद अब मेरे घर के सदस्यों को मुख्य मार्ग से आने जाने का कोई रास्ता नही बचा है और घर से निकलने कोई रास्ता नही अतः हस्तक्षेप कर आप उचित कार्यवाही करते हुये आने जाने के लिये रास्ता दिलवाने का कष्ट करें।
राजस्व अधिकारीयों ने नही सुना था
एसडीएम व तहसीलदार को भी आवेदन के माध्यम से घर के रास्ते को बन्द करने की जानकारी दी थी किन्तु सकारात्मक समाधान नही कर सके जिससे विवाद को खत्म कर रास्ता दिलाया जा सके । जिसके बाद सैनिक ने सिहोरा विधायक नंदनी मरावी से सकारात्मक सहयोग की दरकार की है।