मास्टर ब्लास्टर को किडनैप करना चाहता है ब्रिटेन

नई दिल्ली। ब्रिटेन की सरकार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को किडनैप करना चाहती है। यह खुलासा ब्रिटेन के पूर्व प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरॉन ने किया है। भारत दौरे पर आए कैमरॉन ने कहा कि जिस तरह के हालात बन रहे हैं। यह किडनैपिंग करनी ही पड़ेगी। 

शनिवार को हिंदुस्तान लीडरशिप समिट में शिरकत के लिए आए कैमरॉन ने हालांकि ये बात मजाक में कही थी। कैमरॉन ने कहा, “भारत और ब्रिटेन के रिश्ते ऐतिहासिक हैं। मॉर्डन टाइम्स में भी हम जॉब्स और इन्वेस्टमेंट्स को लेकर करीब हैं। जब भी भारत आता हूं तो यहां के विकास और इसकी संभावनाओं को देखकर हैरान रह जाता हूं।”

क्रिकेट पर बात करते हुए हुए कैमरॉन ने कहा- जिस तरह से दोनों देशों की टेस्ट सीरीज चल रही है। उससे तो लगता है कि हमें सचिन तेंडुलकर को किडनैप करना पड़ेगा ताकि हमारी टीम को ट्रेनिंग दी जा सके। बता दें इंग्लैंड टीम भारत दौरे पांच टेस्ट खेलने आई है। तीन टेस्ट में से वो दो हार चुकी है। अब दो टेस्ट मैच बचे हैं।

ये तीन काम कभी नहीं कर पाउंगा: कैमरॉन
1. बराक ओबामा के साथ गोल्फ खेलना (क्योंकि उनसे जीतना मुश्किल है।)
2. इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी के साथ पार्टी नहीं करूंगा (बर्लुस्कोनी पार्टियों को लेकर काफी विवादित रहे हैं।)
3. मोदी के साथ 60 हजार लोगों के सामने स्टेज शेयर नहीं कर सकता (मोदी जैसी करिश्माई पर्सनैलिटी और लोगों से कॉन्टेक्ट करने की खूबी नहीं है।)

सचिन ने भी शेयर की मन की बात
इसी प्रोग्राम में सचिन तेंडुलकर ने कहा, मेरे लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व कैप्टन हैन्सी क्रोनिए मुश्किल गेंदबाज थे। उन्होंने मुझे कई बार आउट किया।
मास्टर ब्लास्टर के मुताबिक, “वीरू की बैटिंग देखने में मजा आता था। मैदान पर गुस्सा नहीं दिखाना दरअसल, पार्ट ऑफ स्ट्रैट्जी था। 
मैक्ग्राथ अच्छा दोस्त है। एक बार उससे मैदान पर जो कहासुनी हुई, वो सौरव के कहने पर हुई थी। ताकि उसकी लाइन बिगड़ जाए। 
लारा ग्रेटेस्ट प्लेयर हैं और रिकी पोटिंग जैसा पुल खेलना नामुमकिन था। 
स्वच्छ भारत के साथ स्वस्थ भारत का भी नारा होना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });