
एक अंग्रेजी अखबार की वेबसाइट में एक सूत्र के हवाले प्रकाशित खबर में ऐसा बताया गया है कि उक्त महिला राजस्थान के किसी राजपरिवार से संबंध रखती हैं। राजस्थान और जयपुर के सोशल सर्कल में उन्हें कामी नामी बताया जा रहा है।
ऐसी खबर है कि पिछले लगभग एक साल से संभ्रांत महिला और शशि थरूर के बीच दोस्ती है और दोनों पहली बार जयपुर के नामी लिटरेचर फेस्टिवल में मिले थे।