
दिग्विजय सिंह ने अपने बारे में कहा कि वो हिंदू धर्म का पालन करते हैं और उनके धर्मगुरू शंकाराचार्य ने जो धर्म उन्हें सिखाया है वो सर्वधर्म समभाव का पालन करता है. उन्हें मुसलमान तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप बीजेपी, आरएसएस या मी़डिया के ही लोग लगाते हैं क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार या और किसी तरह के कोई आरोप नहीं लगा सकता. वो उन सब से बेहतर हैं जो टीका लगाकर भी मुस्लिम तुष्टीकरण करते हैं. उन्होंनें कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं से ज्यादा हिंदू हूं और शुद्ध हिंदू धर्म का पालन करता हूं.
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को कहा कि वो सारी ताकत अपने पास रखते हैं. बीजेपी के पास आज अगर कुछ है तो वो पैसा है और अगर वो इससे आगे बढ़ेगी तो पार्टी के समर्पित सदस्यों, युवा कैडर के उत्साह के आधार पर आगे बढ़ेगी. इसके अलावा यूपी चुनाव में बीजेपी की सफलता इस पर आधारित होगी कि कितनी खरीद-फरोख्त करने में बीजेपी सफल हो जाएगी.